शुक्रवार, 6 मई 2022

प्रतियोगी कंपनियों को टक्कर देने के लिए तैयार

प्रतियोगी कंपनियों को टक्कर देने के लिए तैयार 

डॉक्टर सुभाषचंद्र गहलोत         
नई दिल्ली/वाशिंगटन डीसी। बीएसएनएल अपनी प्रतियोगी कंपनियों को टक्कर देने के लिए पूरी तरह से तैयार है और इसलिए कंपनी यूजर्स को लुभाने के लिए नए प्लान्स व बेनिफिट्स लेकर आ रही है। टेलिकॉम इंडस्ट्री में इन दिनों रिलायंस और जिओ एयरटेल और वीआई जैसी प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों को यूजर्स की नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि कुछ समय पहले प्लान्स की कीमत बढ़ाने और बे​निफिट्स को कम करने की वजह से ये कंपनियां आलोचनाओं का शिकार हो रही है।
इस बीच सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL अपना सिक्का जमाने में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती और यही वजह है कि कंपनी नए प्लान्स और बेनिफिट्स पेश कर रही है‌।ताकि यूजर्स को कम कीमत में बेहतर सुविधाएं मिल सकें। वहीं BSNL मात्र 19 रुपये में 30 दिनों की वैलिडिटी ऑफर कर रही है जो कि Jio, Airtel और Vi की नींद उड़ा देगाबता दें कि कुछ समय पहले ही ट्राई ने टेलिकॉम कंपनियों को सख्त आदेश देते हुए कहा था कि यूजर्स को 28 दिनों की बजाय एक महीने की वैलिडिटी वाले प्लान मुहैया कराए जाएंगे।
क्योंकि सोशल मीडिया पर यूजर्स काफी से 28 दिनों की वैलिडिटी के खिलाफ नाराजगी जता रहे थे और उनका कहना था कि कंपनियां एक महीने के नाम पर मात्र 28 दिन की वैलिडिटी प्रदान करती हैं। जो कि गलत है और इसलिए ट्राई को यह फैसला लेना पड़ा। जिसके बाद कंपनियों ने एक महीने की वैलिडिटी वाले कई प्लान्स बाजार में उतारें।
BSNL के 19 रुपये वाले बात करें तो कंपनी ने इसे खासतौर पर वैलिडिटी के लिए पेश किया है‌। यानि यदि कोई ग्राहक इस प्लान को रिचार्ज करता है तो उसे 30 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी।इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि यदि आपने बीच में कोई डाटा बैलेंस नहीं लिया है तो भी आपका नंबर बंद नहीं होगा।आपकी सभी सर्विसेज चालू रहेंगी। लेकिन इसमें आपको आउटगोइंग कॉल के लिए 20 पैसे प्रति के हिसाब से शुल्क देना होगा। जबकि इनकमिंग कॉल पूरी तरह से फ्री होंगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जनपद के टाउन हॉल में मंगलवार को सामाजिक न्याय क्रांति मोर्चा ...