सोमवार, 2 मई 2022

एमपी: साधारण सभा की बैठक का आयोजन

एमपी: साधारण सभा की बैठक का आयोजन  

रमाशंकर योगी     
दतिया। योगी समाज धर्मशाला देहात थाने के पास दतिया पर अ.भा.योगी महासभा जिला इकाई दतिया की जिला कार्यकरणी के गठन हेतु साधारण सभा की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता श्री भानुप्रकाश गोस्वामी निवर्तमान जिलाध्यक्ष ने की। बैठक में सर्वप्रथम भगवान शिव गोरक्ष का विधिवत पूजन अर्चन कर किया गया। ततपश्चात अध्यक्षता कर रहे श्री भानुप्रकाश गोस्वामी का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। बैठक में समाज के संगठन द्वारा किये गये कार्यो पर प्रकाश डाला गया। साथ ही संगठनात्मक कार्यो को बढ़ाने के लिये कार्यकारणी का गठन सर्व सहमति से किया गया।
बैठक में जिलाध्यक्ष के लिये सर्वसम्मति से निर्विरोध श्री स्वतंत्र कुमार योगी(एस. के.योगी) सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी को चुना गया,ततपश्चात अध्यक्ष की सहमति,बरिष्ठ जनों के मार्गदर्शन में जिला कार्यकरणी का गठन किया गया। जिसमे जिला उपाध्यक्ष श्री कल्याणदास योगी सेवड़ा,श्री लव योगी बसई, श्री परशुराम योगी,श्री महेश योगी बड़ौनी,श्री डॉ कैलाश योगी कामद,सचिव श्री रमाशंकर योगी,कोषाध्यक्ष श्री भूपेंद्र योगी,संगठन मंत्री श्री बब्लू योगी,संयोजक श्री अवधेश कुमार योगी,प्रवक्ता महेंद्र योगी,जिला प्रचारक श्री जगदीश योगी,जिला कार्यकारिणी सदस्य धर्मेंद्र योगी,राधेश्याम गोस्वामी, रमेश गोस्वामी, मंगल योगी सिकरी, कन्हैयालाल योगी,चंद्रप्रकाश योगी,रमाशंकर योगी हनुमानगढ़ी,मनोज गोस्वामी को चुना गया, मुख्य सलाहकार श्री भानुप्रकाश गोस्वामी को चुना गया।
 योगी समाज द्वारा पहली बार संगठन में महिला मोर्चा के लिये श्रीमती उमा नेहरू योगी को निर्विरोध,सर्वसम्मति से चुना गया। साथ ही युवा जिलाध्यक्ष के लिये श्री नरोत्तम योगी पूर्व सांसद प्रतिनिधि को चुना गया। इसी तरह बैठक में दतिया विकासखंड अध्यक्ष के लिये श्री रूपेश योगी जिला मीडिया प्रभारी भाजपा को चुना गया। बैठक में प्रमुख रूप से सर्व श्री जानकी प्रसाद योगी,रामलाल योगी, रामनरेश योगी,नरेश गोस्वामी इंदरगढ़,राधेश्याम गोस्वामी फौजी,रमेश योगी,सन्तोष योगी,हरिशंकर गोस्वामी, बालजी योगी,जगदीश योगी उनाव,टिंकू योगी,देवेंद्र योगी,जितेंद योगी,शिवम योगी,धीरज योगी,अवधेश योगी पड़री,गौरी योगी महुआ,वीरू योगी केवलारी, राजू योगी,नगेन्द्र गोस्वामी, सुमित गोस्वामी, सुनील गोस्वामी,, राकेश बबलू योगी मिस्त्री,सालिकराम योगी,महेंद्र योगी,ऋतुराज योगी,राहुल योगी,वीरू योगी,नरेंद्र योगी भांडेर,आशीष योगी,आचार्य नरेंद्र योगी,दीपक योगी,प्रदीप योगी,सुनील योगी,रविन्द्र गोस्वामी,प्रदीप गोस्वामी,धर्मेंद्र गोस्वामी,सुरेश योगी,मुकेश योगी,हरवंश योगी,महेंद्र योगी, नितेन्द्र योगी,नितेश योगी,आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में समाज बन्धुओ के लिये स्वरूचि भोज की साथ व्यवस्था रखी गई।
बैठक का संचालन रमाशंकर योगी जिला सचिव ने किया। आभार श्री श्रीकांत योगी जी पूर्व विधायक प्रतिनिधि ने व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...