सोमवार, 2 मई 2022

चार धाम यात्रा हेलीकॉप्टर बुकिंग पर धांधली का आरोप

चार धाम यात्रा हेलीकॉप्टर बुकिंग पर धांधली का आरोप
विकास शर्मा

हरिद्वार। चार धाम यात्रा को लेकर शुरू होने वाली राज्य सरकार द्वारा आरंभ की गई ऑनलाइन हेलीकॉप्टर यात्रा बुकिंग पर धांधली का आरोप लगाते हुए हरिद्वार के ट्रैवल व्यवसायियों ने जिला पर्यटन अधिकारी के समक्ष प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की।                                             
हरिद्वार के ट्रेवल वेबसाइटों ने हेलीकॉप्टर यात्रा की गड़बड़ी पर ऑनलाइन बुकिंग को लेकर राज्य सरकार द्वारा बुकिंग में धांधली का आरोप लगाते हुए कहा की रविवार को आरंभ होने वाली हेलीकॉप्टर बुकिंग में एक ही दिन में 18 हजार बुकिंग का होना दर्शाया गया। सैकड़ों पंजीकृत ट्रैवलर्स व्यवसाई अपने कंप्यूटर के आगे टिकट की बुकिंग के लिए सुबह से शाम तक बुकिंग का इंतजार करते रहे। जबकि ऑनलाइन बुकिंग पर बार-बार साइट का रुकना और चलना दर्शाया जाता रहा और ऑनलाइन बुकिंग में बार-बार बाधा आती रही बुकिंग चालू होने पर साइड द्वारा ऑनलाइन 18 हजार यात्रियों की बुकिंग कर दी गई। 

जबकि ट्रेवल व्यवसाई मात्र 30 से 40 टिकट ही सारे दिन भर बुक कर पाए। ऐसे में सरकारी ऑनलाइन बुकिंग की पारदर्शिता संदेह के घेरे में आती है। जिससे ट्रेवल व्यवसायियों में रोष व्याप्त है। ट्रैवल व्यवसायियों का आरोप है यदि इसी प्रकार चार धाम हेलीकॉप्टर यात्राऑनलाइन बुकिंग में धांधली चलती रही तो इससे उनके व्यवसाय पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा । ट्रैवल व्यवसायियों द्वारा पर्यटन अधिकारी को इस संदर्भ में ज्ञापन सौंपते हुए इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...