शनिवार, 21 मई 2022

महापौर द्वारा सार्वजनिक प्याऊ घर का उद्घाटन

महापौर द्वारा सार्वजनिक प्याऊ घर का उद्घाटन 

दुष्यंत टीकम       
रायपुर। गर्मी में राहगीरों को ठंडा पानी पिलाने के लिए पंडित भगवती चरण शुक्ल वार्ड के हजरत मौला अली रोड पर सार्वजनिक प्याऊ घर का उद्घाटन रायपुर शहर के महापौर एजाज ढेबर के द्वारा किया गया। यहां नागरिकों को साफ और स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होगा। साथ ही वार्ड विकास के कार्यों में डामरीकरण का कार्य का भी भूमि पूजन किया गया। 
इस अवसर पर रायपुर नगर निगम के सभापति श्री प्रमोद दुबे एवं रायपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री गिरीश दुबे विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता हसन खान, रियाज अहमद, जावेद, प्रधान बाकर अब्बास, मोहम्मद फहीम, लाला यादव, शाहिद खान, मुतवल्ली, जाकिर खान, लाला यादव, बालेश्वर सोना, इब्बू भाई, फारूक, अशरफी, रिंकू भाई, जाहिद भाई, नवाब भाई, जस्सी भाई, जाकिर वकील साहब सहित वार्ड के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...