गुरुकुल में बच्चों के साथ मनाया 'मदर्स डे'
संदीप मिश्र
मुरादाबाद। पूरे देश भर में मदर्स डे बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है और मदर्स डे पर देश भर में कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं, तो वहीं, मुरादाबाद जनपद में भी मदर्स डे को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। शहर में मदर्स डे पर कई कार्यक्रम आयोजित हुए। इसी कड़ी में सेवा द सर्विंग संस्था की ओर से गुरुकुल के बच्चों के साथ मदर्स डे मनाया गया और बच्चों को मदर्स डे का महत्व बताया गया।
रविवार को मदर्स डे के अवसर सेवा द सर्विंग की टीम ने गुरूकुल में मदर्स डे मनाया। कार्यक्रम के विषय में जानकारी देते हुए सेवा द सर्विंग की संस्थापिका मानुषी रस्तोगी ने बताया कि मदर्स डे पर हमने बच्चों को ये बताया एक मां की भूमिका हमारे जीवन में कितनी जरुरी होती है,उन्होंने कहा कि सेवा द सर्विंग टीम ज़रूरतमन्द बच्चो को निशुल्क शिक्षा देती है, और हमारी द्वारा यह गुरुकुल चलाई जा रही है जिसमें बच्चे शिक्षा ग्रहण करने आते हैं।
आज मदर्स डे के उपलक्ष्य में हमने गुरुकुल में हमने बच्चों की ड्रॉइंग प्रतियोगिता कराई, जिसमे बच्चों ने पेपर पर मां के चित्र पर रंग भरे और और उस ड्राइंग को उन्होंने अपनी मम्मी को वही बुलाकर गिफ्ट किये, जिससे उनकी मम्मी बहुत खुश हुई और साथ साथ अपने बच्चो को खूब प्यार भी किया। उन्होंने आगे कहा कि सेवा द सर्विंग टीम का मुख्य उदेश्य समाज में शिक्षा को फैलाना है, जिसमे हम हर रविवार गुरुकुल मे बच्चो को पड़ाने जाते हैं और समय समय पर उनके साथ गेम्स और विभिन्न प्रतियोगिता का भी आयोजन कराते है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.