रविवार, 8 मई 2022

10 मई को मेरठ आने का कार्यक्रम: सीएम

10 मई को मेरठ आने का कार्यक्रम: सीएम  

सत्येंद्र पंवार 
मेरठ। सूबे के मुख्‍यमंत्री योगी से आदित्‍यनाथ का 10 मई को मेरठ आने का कार्यक्रम है। क्रांति दिवस मुख्यमंत्री के प्रस्तावित मेरठ आगमन के  कमिश्नर ने बताया कि 10 मई को ही मेला नौचंदी शुरू होगा। मुख्यमंत्री मेला स्थल पर पहुंचकर वहां कराए गए सुधार कार्यों, इंटरलाकिंग टाइल्स की सड़कों का भी लोकार्पण कर सकते हैं। वहीं सीएम योगी के मिनट टू मिनट कार्यक्रम को मुख्‍यमंत्री कार्यलय भेजा गया है।
कमिश्नर सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस लाइन में हेलीपैड तक के मार्ग को ठीक करने, इंटरलाकिंग टाइल्स बिछाने का निर्देश दिया गया। सभी स्थानों पर कार्यक्रम की तैयारियां जल्द से जल्द पूरी करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मंडलीय समीक्षा करेंगे। जिसमें मेरठ जनपद के अधिकारी मौजूद रहेंगे जबकि अन्य जनपदों के अफसर वीडियो कांफ्रेंसिंग की मदद से जुड़ेगे। कमिश्नर ने बताया कि 10 मई को ही मेला नौचंदी शुरू होगा।
मुख्यमंत्री मेला स्थल पर पहुंचकर वहां कराए गए सुधार कार्यों, इंटरलाकिंग टाइल्स की सड़कों का भी लोकार्पण कर सकते हैं। इस दौरान डीएम दीपक मीणा, सीडीओ शशांक चौधरी समेत सभी विभागों के अफसर मौजूद रहे। क्रांति दिवस के अवसर पर शहीद स्मारक पर क्रांति के अमर बलिदानियों को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन अब तय हो गया है। उनका मेरठ दौरे का आधिकारिक कार्यक्रम आ गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...