बुधवार, 25 मई 2022

केंद्र सरकार ने हिस्सेदारी बेचने का फैसला लिया

केंद्र सरकार ने हिस्सेदारी बेचने का फैसला लिया 

अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने हिंदुस्तान जिंक में अपनी हिस्सेदारी बेचने का फैसला लिया है। इससे सरकार को करीब 36,500 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अपनी दो दिवसीय जापान यात्रा से वापस लौटते ही कैबिनेट बैठक ली। पीएम मोदी ने इस बैठक में कई मामलों पर फैसला लिया। सबसे अहम हिंदुस्तान जिंक में हिस्सेदारी बिक्री को पर भी मुहर लग गई।

केंद्र सरकार ने फैसला किया है कि हिंदुस्तान जिंक में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच देगी। इस कंपनी में सरकार की हिस्सेदारी 29.54 फीसदी है। इस हिस्सेदारी को बेचने के फैसले से सरकार को करीब 36,500 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है।
कैबिनेट के फैसले की खबर मिलती ही हिंदुस्तान जिंक का शेयर 7.28 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है। हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड जिंक सार्वजनिक क्षेत्र की एक कंपनी है। साल 1966 में शुरू हुई इस कंपनी का बाजार मूल्य 1,26,146 करोड़ है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...