गैंगस्टर के साथियों व कारोबारियों के ठिकानों पर छापे
कविता गर्ग
मुंबई। राष्ट्रीय जांच एजेंसी(NIA) ने महाराष्ट्र के मुंबई में गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के साथियों और कुछ हवाला कारोबारियों के कई ठिकानों पर सोमवार को छापे मारे। अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की डी कंपनी पर एनआईए ने रेड डालकर बड़ा अंजाम दिया है। एनआईए ने पाकिस्तान में बैठे गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के साथियों और कुछ हवाला कारोबारियों के खिलाफ मुंबई में करीब 20 ठिकानों पर छापा मारा है। यह छापेमारी नागपाड़ा, गोरेगांव, बोरीवली, सांताक्रूज, मुंब्रा, भिंडी बाजार और अन्य जगहों पर की गई है।
जानकारी के मुताबिक गृह मंत्रालय के आदेश पर एनआईए ने दाऊद इब्राहिम डी कंपनी के खिलाफ केस दर्ज किया था। होम मिनिस्ट्री के मुताबिक डी कंपनी और दाऊद इब्राहिम भारत में टेरर फंडिंग, नार्को टेरर, ड्रग्स स्मगलिंग और भारत में अशांति पैदा करने के मकसद से आतंकवादी हरकतों को अंजाम दे रहे हैं। गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के साथी सलीम कुरैशी उर्फ फ्रूट को दक्षिण मुंबई स्थित उसके आवास पर छापे के दौरान हिरासत में ले लिया। मुंबई में दाऊद इब्राहिम की संपत्तियों की देखभाल करने वाले सलीम कुरैशी को प्रवर्तन निदेशालय कालेधन से जुड़े एक मामले में पहले दो बार तलब कर चुका है।सूत्रों ने बताया कि सलीम कुरैशी के आवास से गैंगस्टर के स्वामित्व वाली बेनामी संपत्तियों से संबंधित कुछ महत्त्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए गए है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.