रविवार, 15 मई 2022

शामली: डीएम ने ग्राम प्रधानों को लिखा पत्र

शामली: डीएम ने ग्राम प्रधानों को लिखा पत्र   

भानु प्रताप उपाध्याय           
शामली। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने जनपद के ग्राम प्रधानों को लिखें पत्र में कहा, कि प्रिय ग्राम प्रधान, जनपद शामली। जैसा की आपको विदित है कि जनपद के समस्त ग्राम सभा प्रधान, चेयरमैन, नगर पालिका व नगर पंचायत, कृषक/ पशुपालक, भूसा क्रेता, भूसा विक्रेता, समाजसेवी संस्थाएं, पशु प्रेमी व अन्य के सहयोग से जनपद में संचालित 19 स्थाई व अस्थाई गोवंश आश्रय स्थलों में निराश्रित व बेसहारा गोवंश संरक्षण एवं उनके भरण पोषण का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। गौ आश्रय स्थलों पर संरक्षित निराश्रित व बेसहारा गोवंश के भरण पोषण के लिए चारा व भूसा महादान किये जाने में आपका सहयोग अपेक्षित है।
जिलाधिकारी जसजीत कौर ने प्रत्येक ग्राम प्रधान से अपील है, कि वर्तमान में गेंहू कटाई के समय आप जनपद के गौ आश्रय स्थलों में संरक्षित निराश्रित व बेसहारा गोवंश के भरण पोषण के लिए अपनी सामर्थ्य अनुसार कम से कम 10 कुंतल भूसा अपने निकटतम स्थाई या अस्थाई गोवंश आश्रय स्थलों पर दान देने का कष्ट करें। डीएम ने कहा कि किसी भी सहयोग एवं सामंजस्य के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. यशवन्त सिंह के मोबाइल नंबर-8765957898 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...