मंगलवार, 17 मई 2022

थाना प्रभारी-दरोगा के खिलाफ किया धरना-प्रदर्शन

थाना प्रभारी-दरोगा के खिलाफ किया धरना-प्रदर्शन और बर्खास्तगी की मांग

सुधाकर सिंह
गाजियाबाद। जनपद के लोनी इलाके में थाना इंचार्ज लोनी और एक सब इंस्पेक्टर की बर्खास्तगी की मांग को लेकर स्थानीय वकील धरने पर बैठ गए। धरने पर बैठे वकीलों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की है और थाना इंचार्ज और एक सब इंस्पेक्टर की बर्खास्तगी की मांग की है। बीते रविवार से वकीलों का यह धरना लोनी के रामेश्वर पार्क इलाके में स्थित रजिस्ट्रार दफ्तर के बाहर चल रहा है। इन वकीलों का आरोप है। एक वकील के साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर जब दो वकील थाने पहुंचे, तो वहां थाना इंचार्ज अजय चौधरी और एसआई भानु प्रताप ने वकीलों की सुनवाई नहीं की। पीड़ित वकील की पैरवी कर रहे साथी वकीलों के साथ अभद्रता और गाली-गलौज की गई। इसके बाद से वकील लगातार इन दोनों पुलिस अधिकारियों के खिलाफ धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं और धरने पर बैठे हैं। नारेबाजी में थाना इंचार्ज लोनी और एसआई भानुप्रताप के खिलाफ की गई है। 
थाने में पुलिस द्वारा अभद्रता को लेकर नाराजगी का आक्रोश वकीलों में नजर आ रहा है। धरनारत वकीलों का कहना है कि जब तक इन दोनों पुलिस अधिकारियों , एसएचओ अजय चौधरी और एसआई भानुप्रताप को सस्पेंड नही किया जाता, तब तक इनका धरना प्रदर्शन यहां जारी रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...