रविवार, 8 मई 2022

भारत: 24 घंटे में कोरोना के 3,451 नए मामलें

भारत: 24 घंटे में कोरोना के 3,451 नए मामलें  

अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा देखने को मिल रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में 3,451 नए कोरोना वायरस के मामलें दर्ज किए गए हैं। इसके साथ देश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,25,57,495 हो गई है। देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले चिंता पैदा करने वाले हैं।
आंकड़ों के अनुसार, शनिवार को देश में कोरोना वायरस के कारण कुल 40 मौत हुई हैं, जिसमें से अकेले केरल में ही करीब 35 से अधिक मौत हुई हैं। वहीं, देश में कोरोना वायरस के कारण होने वाली मौतों का कुल आंकड़ा 5,24,064 तक पहुंच गया है।
एक्टिव मामलों में आई कमी
स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार देश में रविवार को 3148 लोग कोरोना वायरस से ठीक हुए हैं। इसी के साथ कोरोना के एक्टिव मामले घटकर 20,635 रह गए हैं। वहीं, देश में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,25,54,416 पहुंच गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...