शाहजहांपुर: अंतर्राज्यीय ई-रिक्शा चोर गैंग का खुलासा
हरिओम उपाध्याय
शाहजहांपुर। एसओजी टीम एवं थाना रामचंद्र मिशन पुलिस ने अंतर्राज्यीय ई-रिक्शा चोर गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने गैंग के सरगना सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों के पास से चोरी के 13 ई-रिक्शा व अवैध असलाह और कारतूस, मोबाइल बरामद हुए हैं। एसपी एसआनंद ने बताया कि काफी समय से ई-रिक्शा चोरी की शिकायतें प्राप्त हो रही थीं। जिसमें ई-रिक्शा चोरी करने वाला एक सक्रिय गैंग के सदस्य सवारी के रूप में ई-रिक्शा किराये पर लेते तथा रास्ते में किसी बहाने से कोल्ड ड्रिक अथवा किसी अन्य पेय पदार्थ में नशीली दवा मिलाकर रिक्शा चालक को पिला देते थे। चालक को नशा होने गैंग के सदस्य ई-रिक्शा चोरी करके ले जाते थे।
उन्होंने बताया कि एसओजी एवं थाना रामचंद्र मिशन पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई के दौरान मुखबिर की सूचना पर मोहल्ला रेती ग्रीन वैली से नया पुल हनुमतधाम को जाने वाली सड़क पर गैंग के सरगना सोहेल खां निवासी मोहल्ला नजरपुर कस्बा व थाना तिलहर, नोमाज अली उर्फ इमरान निवासी मोहल्ला ख्वाजा फिरोज थाना रामचंद्र मिशन, गोपाल शर्मा निवासी पूजा कालोनी, सोम बाजार थाना ट्रोनिका सिटी जनपद गाजियाबाद स्थायी निवासी गांव बरकातपुर थाना छतारी जिला बुलंदशहर, जीशान निवासी मोहल्ला नजरपुर कस्बा व थाना तिलहर, शफीक अली निवासी मौहल्ला हबीबुल्ला खां जनूबी कस्बा व थाना बीसलपुर पीलीभीत को गिरफ्तार कर लिया। जिनकी निशानदेही पर विभिन्न स्थानों से चोरी किए गए 13 ई– रिक्शा, 100 नशीली टेबलेट, दो तमंचा, कारतूस, पांच मोबाइल फोन बरामद हुए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.