बुधवार, 4 मई 2022

डीएम ने कैंप आयोजित करने के निर्देश दिए

डीएम ने कैंप आयोजित करने के निर्देश दिए  

अश्वनी उपाध्याय/शशांक मिश्र      

गाजियाबाद। दिव्यांगों को निशुल्क कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण उपलब्ध कराने के लिए गाजियाबाद जिला प्रशासन तहसील व ब्लॉक स्तर पर कैंप आयोजित कर पात्रों को चिन्हित करेगा। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने उपजिलाधिकारी लोनी, मोदीनगर व गाजियाबाद के अलावा भोजपुर, रजापुर, मुरादनगर व लोनी के खंड विकास अधिकारियों को कैंप आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। यह सभी कैंप 11 मई से 26 मई तक आयोजित किए जाएंगे। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जानकारी दी कि उक्त कैंप सरकार की वितरण योजना के अन्र्तगत आयोजित किए जाएंगे।
कैंप में अन्य योजनाओं की भी मिलेगी जानकारी
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग व सहायक उपकरणों जैसे ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, वैशाखी कान की मशीन, सेन्सर स्टीक, कृत्रिम हाथ/पैर आदि से लाभान्वित किया जाना है। योजना के पात्रों के चिन्हांकन के लिए सभी तहसीलों एवं विकास खण्डों में कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही इन कैम्पों में विभागीय योजनाओं जैसे दिव्यांग पेंशन योजना, कुष्ठावस्था पेंशन योजना, दिव्यांगजन शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना और दिव्यांग यूडीआईडी योजना के लाभार्थियों का भी चिन्हांकन किया जायेगा।
कैम्प में दिव्यांगजन को अपने साथ 2 फोटो, अपना आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र तथा दिव्यांगता प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य होगा। जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि तहसील गाजियाबाद में 11 मई को तहसील मोदीनगर में 13 मई, तहसील लोनी में 17 मई, विकास खंड भोजपुर में 19 मई, विकास खंड मुरादनगर में 21 मई, विकास खंड रजापुर में 24 मई और विकास खंड लोनी में 26 मई को आयोजित किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...