बुधवार, 18 मई 2022

समस्त सुविधाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश: डीएम

समस्त सुविधाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश: डीएम  

भानु प्रताप उपाध्याय        

मुजफ्फरनगर। डीएम चंद्र भूषण सिंह ने 37 बिंदु पर समीक्षा करते हुए स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी आयुष्मान भारत, परिवार नियोजन, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। उन्होंने समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की साफ-सफाई सहित समस्त सुविधाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। कलक्ट्रेट सभाकक्ष में हुई बैठक में डीएम ने जिला कृषि अधिकारी से किसान सम्मान निधि, फसल बीमा, खाद-बीज की उपलब्धता के बारे में पूछता। संतोषजनक जवाब न देने पर नाराजगी जताई। मुख्य पशुचिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि जितने भी गौआश्रय स्थल हैं, उनमें सभी जानवरों की इयर टैगिंग कराई जाए। गोशालाओं में भूसा, चारा, पानी की समस्या नहीं होनी चाहिए। एक भी पशु बेसहारा नहीं घूमना चाहिए।

समाज कल्याण, अल्पसंख्यक, पिछड़ा वर्ग, प्रोबेशन विभाग की छात्रवृत्ति, पेंशन व कन्या सुमंगला योजना आदि के बारे में विस्तार से जानकारी ली। साथ ही संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। अधिकारियों से कहा कि ग्रामीण व शहरी अंचल में तालाबों को तलाशा जाए। जिन तालाबों पर अवैध कब्जे हैं, उन्हें मुक्त कराया जाए। जिन गांवों में अमृत सरोवर बनने हैं, वहां कार्य तेजी से किया जाए। इस दौरान सीडीओ आलोक यादव, एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, जिला विकास अधिकारी प्रमोद कुमार यादव, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी अशोक कुमार आदि मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...