लखनऊ का नाम बदलने की अटकलें, ट्वीट किया
संदीप मिश्र
लखनऊ। उत्तर-प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद से प्रदेश के कई शहरों के नाम बदल चुके हैं। इसी क्रम में उत्तर-प्रदेश की राजधानी लखनऊ का नाम बदलने की अटकलें लगनी शुरू हो गई हैं। गौरतलब है कि सीएम योगी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वागत में एक ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि शेषावतार भगवान श्री लक्ष्मण की पावन नगरी लखनऊ में आपका हार्दिक स्वागत व अभिनंदन। सीएम योगी के इस ट्वीट से लखनऊ का नाम बदलें जाने की अटकलें लगने लगीं हैं।
आपको बता दें कि सीएम योगी ने यह ट्वीट अमौसी एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत करते हुए खींची गई फोटो को टैग करते हुए किया है। इस ट्वीट के बाद यह सवाल उठने लगा है कि लखनऊ का नाम लक्ष्मण के नाम पर किया जा सकता है। यह अटकलें इसलिए भी लगाई जा रही हैं, क्योंकि इससे पहले लखनऊ का नाम बदलकर लखनपुरी, लक्ष्मणपुरी और लखनपुर करने की मांग उठाई जा चुकी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.