अभद्रता करने पर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा
भानु प्रताप उपाध्याय
मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन तोमर के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को एक दरोगा के अभद्रता करने पर छपार थाने का घेराव कर दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया। आपको बता दे कि विगत 23 मई को गांव मेहरायपुर में छपार थाने की पुलिस गई थी, जहां पर एक दरोगा ने भाकियू तोमर के ग्राम अध्यक्ष महरायपुर विनीत त्यागी को उसके भाई उमेश त्यागी से साठगांठ कर विनीत त्यागी को जबरदस्ती थाने की जीप बैठाकर थाने में लाकर बिठा दिया। मामला ये था कि पिछले कई दिनों से विनीत का भाई अपने माता-पिता को शराब पीकर गाली गलौज करता था और कई बार उन्हें घर से बाहर निकाल दिया। जब इस बात का विरोध विनीत त्यागी ने किया, तो उसने विनीत के साथ भी मार पिटाई की।
जब विनीत ने इसकी शिकायत दरोगा रामसमझ राणा को गयी, तो उन्होने विनीत की एक नहीं सुनी और उल्टा ही विनीत कुमार त्यागी के साथ अभद्रता की गयी और उसे ही थाने ले आकर बैठा लिया। जब यह सूचना भाकियू तोमर के ब्लॉक अध्यक्ष अजय त्यागी को पता लगी, तो उन्होंने कोतवाल से फोन पर वार्ता कर विनीत त्यागी को छुड़वाया। इस मामले से संगठन में भारी रोष है, जिसके चलते आज संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष अजय त्यागी के नेतृत्व में छपार थाने का घेराव किया गया और अजय त्यागी ने कड़े शब्दो में कहा किसी भी पदाधिकारी व कार्यकर्ता का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। छपार कोतवाल ने आश्वासन देते हुए कहा कि भविष्य में किसी शिकायत का मौका नहीं मिलेगा। इस मौके पर सदर ब्लाक निखिल चौधरी, आरिफ, मुकेश खिदिंडिया, मार्शल, मौसम, जावेद सलमानी, विनीत त्यागी आदि लोग मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.