वाघा सीमा, रेंजर्स में मिठाइयों का आदान-प्रदान
इकबाल अंसारी
श्रीनगर। ईद पर देशभर से कई तस्वीरें सामने आ रही हैं। कई ईद में लोग देश में अमन चैन की दुआ मांग रहे हैं तो कहीं पत्थरबाजी से माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है। ऐसे ही आज भारत-पाकिस्तान सीमा पर त्योहार की खुशियों के रंग नजर आए। ईद-उल-फितर के मौके पर अटारी-वाघा सीमा पर बीएसएफ और पाकिस्तानी रेंजर्स ने मिठाइयों का आदान-प्रदान किया।
बीएसएफ के कमांडेंट जसबीर सिंह ने कहा कि "ईद के मुबारक मौके पर आज बीएसएफ ने अटारी बॉर्डर पर पाकिस्तानी रेंजर्स को अपनी शुभकामनाएं भेंट की हैं। ये परंपरा के अनुसार दोनों देशों के बीच बॉर्डर की खुशहाली और शांति के लिए सहायक सिद्ध होगा।"
ईद पर जम्मू कश्मीर में बिगड़े हालात
इधर, जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में नमाज के बाद मस्जिद के बाहर सुरक्षाबलों पर पथराव किया गया है। ईद की नमाज अदा होने के बाद कुछ प्रदर्शनकारी सड़कों पर आ गए और कश्मीर को लेकर नारेबाजी करने लगे। हालांकि वक्त रहते सुरक्षा बलों ने स्थिति पर नियंत्रण पा लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.