कई विकास कार्यों की जमीनी हकीकत को परखा
नीरज जैन
झांसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दो दिवसीय झांसी दौरा कई मायनों में महत्वपूर्ण रहा। उन्होंने विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए कई को फटकार लगाई, कुछ पर कार्रवाई की तो कुछ को नसीहत भी दी। इसके अलावा उन्होंने कई विकास कार्यों की जमीनी हकीकत को परखा। साथ ही उन्होंने वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई के ऐतिहासिक दुर्ग में जाकर लाइट एंड साउंड शो का अवलोकन भी किया। दुर्ग की आगन्तुक पुस्तिका में उन्होंने अपने विचार व्यक्त करते हुए लिखा-अतीत को विस्मृत कर वर्तमान का नवनिर्माण नहीं हो सकता है।
वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई के सॉरी और पराक्रम को लाइट एंड साउंड शो के माध्यम से देखकर अभिभूत हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगंतुक पुस्तिका में लिखा की भारत की आजादी का प्रथम स्वतंत्र समय समर अपने आप में अत्यंत महत्वपूर्ण रहा है। इस स्वतंत्र समर में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई का नाम बड़े सम्मान के साथ भारत के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में अंकित है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.