'वीवो एक्स-80' सीरीज की लॉन्चिंग का ऐलान
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। वीवो की तरफ से फ्लैगशिप स्मार्टफोन 'वीवो एक्स-80' सीरीज की लॉन्चिंग का ऐलान हो गया है। इस सीरीज के दो स्मार्टफोन वीवो एक्स-80 और वीवो एक्स-80 Pro को भारत में 18 मई को लॉन्च किया जा सकता है। बता दें कि फोन की ग्लोबल लॉन्चिंग 8 मई 2022 को होगी।
फोन का रिफ्रेश रेट सपोर्ट 120Hz है। फोन को एंड्राइड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ पेश किया जा सकता है। फोन ओरिगीन ओएस सपोर्ट के साथ आएगा। फोन ड्यूल सिम के साथ आएगा। फोन के रियर में क्वाड कैमरा सेट्अप मिलेगा। इसका मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा। जो सेमसंग जीएनवी सेंसर सपोर्ट के साथ आएगा। इसके अलावा 48 मेगापिक्सल 5एक्स पेरिस्कोप टेलिफोटो कैमरा दिया गया है।
संभावित कीमत...
रिपोर्ट के मुताबिक, वीवो एक्स-80 स्मार्टफोन को भारत में 45,000 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया जा सकता है। जबकि वीवो 80 प्रो को 65,000 रुपये के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया जाएगा। वीवो एक्स-80 प्रो स्मार्टफोन को क्वालकोमम स्नैपड्रेगन 8 जेन 1 चिपसेट सपोर्ट के साथ पेश किया जाएगा। फोन 12 GB रैम सपोर्ट के साथ आएगा। इसके अलावा फोन 256 जीबी और 512 जीबी स्टोरेज ऑप्शन में आएगा। वीवो एक्स-80 स्मार्टफोन एक 6.78 इंच क्वाड एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले के साथ आएगा। इसका पिक्चर रेजॉल्यूशन 1440/3200 के साथ आएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.