मंगलवार, 3 मई 2022

सामूहिक वैवाहिक कार्यक्रम नहीं हो सके: कोरोना

सामूहिक वैवाहिक कार्यक्रम नहीं हो सके: कोरोना
सत्येंद्र पंवार  
मेरठ। कोरोना व आदर्श आचार संहिता के कारण मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत वैवाहिक कार्यक्रम नहीं हो सके थे। अब शासन ने 76.50 लाख का बजट जारी कर सामूहिक विवाह समारोह आयोजन के लिए निर्देशित किया है। समारोह का लाभ लेने के लिए विवाह बंधन में बंधने वाले जोड़ों को आवेदन करना होगा।मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 76.50 लाख का बजट समाज कल्याण विभाग को प्राप्त हुआ है। प्राप्त बजट से 410 जोड़ों का विवाह कार्यक्रम आयोजन किया जाएग। जिला समाज कल्याण अधिकारी मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने बताया कि जनपद में शीघ्र ही प्रशासन की देख-रेख में शहनाई गूंजेगी। सामूहिक विवाह समारोह का शानदार आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में वर-वधू को आशीर्वाद देने के लिए प्रभारी मंत्री, अन्य मंत्री, सांसद व विधायकगण भी मौजूद रहेंगे। समस्त अतिथियों के सत्कार व उपहार की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की जाएगी। वर्तमान में सामूहिक विवाह योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। इच्छुक व्यक्ति निर्धारित नियमों को पूरा कर आवेदन कर सकता है। आवेदन करने के लिए वर वधू की उम्र 21 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए। कन्या के माता-पिता या अभिभावक की वार्षिक आय दो लाख तक होनी चाहिए। विवाह के दौरान 35 हजर सीधे कन्या के खाते में भेजे जाएंगे। जबकि जोड़ों को उपहार स्वरूप 10 हजार रुपये के बजट की सामग्री प्रदान की जाएगी।






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...