रविवार, 15 मई 2022

बेघर लोगों को 20,808 घरों की चाबियां सौंपेंगे

बेघर लोगों को 20,808 घरों की चाबियां सौंपेंगे  

इकबाल अंसारी         

तिरुवनंतपुरम। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन, राज्य में बेघर लोगों को ‘जीवन योजना’ के तहत निर्मित 20,808 घरों की चाबियां सौंपेंगे। स्थानीय स्वशासन मंत्री एम.वी. गोविंदन मास्टर ने रविवार को बताया कि सौ दिनों की कार्य योजना ‘जीवन योजना’ के तहत अब तक 2,95,006 घरों का निर्माण किया गया है।

बहरहाल, करीब 34,374 घर निर्माण के विभिन्न चरणों में हैं जबकि 27 घरों के परिसरों का निर्माण कार्य चल रहा है जिनमें से चार परिसर अगले चार महीने में पूरे हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति और मत्स्य पालन क्षेत्र के लाभार्थियों के लिए आवास निर्माण शुरू नहीं करने के पीछे का कारण स्थानीय निकायों के साथ समझौते पर हस्ताक्षर नहीं करना है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...