फिल्म का एक 'बिहाइंड द सीन' वीडियो शेयर
कविता गर्ग
मुंबई। बॉलीवुड दीपिका पादुकोण अपनी हर फिल्म के जरिए दर्शकों के दिलों पर छा जाती हैं। उन्होंने पहली फिल्म से ही दर्शकों और फिल्म समीक्षकों पर अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रही हैं। दीपिका पादुकोण ने कई फिल्में की हैं। लेकिन अब एक्ट्रेस ने अपनी फिल्म का एक बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर किया है। उनकी इस बीटीएस वीडियो में उनकी कुछ फिल्में जैसे ‘गोलियों की रासलीला’,’हैप्पी न्यू ईयर’, ‘रामलीला’, ‘रेस 2’, ‘कॉकटेल’, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ और ‘पीकू’ के कंपाइल्ड सीन्स हैं।
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में दीपिका पादुकोण शूटिंग के दौरान अपनी लाइनें भूलती हुईं नजर आ रही हैं। कई जगहों पर वो एंज्वॉय करते भी नजर आ रही हैं। इस वीडियो के साथ दीपिका पादुकोण ने कैप्शन में लिखा है, ‘3..2..1..और मैंने लाइन में गड़बड़ कर दिया। उनकी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘गहराइयां’ के एक सीन में दीपिका पादुकोण जैन को सिड कहते नजर आ रही हैं और तुरंत दीपिका उनसे कहती हैं, ‘मैं तुम्हें सिड क्यों बुला रही हूं। आपको बता दें कि इस फिल्म में जैन का किरदार सिद्धांत चतुर्वेदी ने निभाया था।
इसी तरह ‘रेस 2’ के एक सीन में वो जॉन अब्राहम के साथ खड़ी नजर आ रही हैं। इस सीन में वो एक डायलॉग बोलते-बोलते भूल जाती हैं और हंसने लगती हैं। एक और सीन में दीपिका पादुकोण ‘हैप्पी न्यू ईयर’ के सेट पर फराह खान को किस करते और उनके साथ डांस करते दिख रही हैं। ‘गोलियों की रासलीला। रामलीला’ फिल्म के सेट पर वो खुद ही डांस करती दिख रही हैं। इस वीडियो में दीपिका पादुकोण बेहद प्यारी लग रही हैं। उनके फैंस के लिए ये वीडियो किसी आई ट्रीट से कम नहीं है।
रणवीर सिंह का कमेंट...
उनके इस वीडियो पर कई सेलिब्रिटीज ने भी कमेंट किया है। रणवीर सिंह ने दीपिका पादुकोण के इस वीडियो पर ‘क्यूटी’ लिखा है। वहीं, एक फैन ने लिखा है। आपकी स्माइल, गॉर्जियस। एक और यूजर ने लिखा है। दुख हुआ कि इसमें तमाशा या ये जवानी है दीवानी नहीं शामिल है। एक और फैन ने कमेंट किया है। हम सब आपसे बहुत प्यार करते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.