सोमवार, 16 मई 2022

17 मई को बफेलो शहर का दौरा करेंगे बाइडन-जिल

17 मई को बफेलो शहर का दौरा करेंगे बाइडन-जिल

अखिलेश पांडेय

वाशिंगटन डीसी। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन न्यूयॉर्क के बफेलो शहर का दौरा करने वाले हैं। जहां एक सुपरमार्केट में हुई गोलीबारी में दस लोगों की मौत हो गई है। व्हाइट हाउस ने इसकी जानकारी दी है। अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास व मुख्य कार्यस्थल व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा है, 'मंगलवार 17 मई को राष्ट्रपति जो बाइडन और उनकी पत्नी जिल बाइडन न्यूयॉर्क के बफेलो शहर का दौरा करेंगे।

जहां हुई एक गोलीबारी में दस लोगों की मौत हो गई है। ये दोनों पीड़िताें के प्रति अपनी शोक संवेदना जाहिर करेंगे। उल्लेखनीय है कि अमेरिका के बफेलो में एक सुपरमार्केट में हुई गोलीबारी में कम से कम 10 लोग मारे गए हैं और तीन घायल हुए हैं। अमेरिका में जांच एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (एफबीआई) ने इस घटना का वर्णन नस्लीय रूप से प्रेरित एक जघन्य अपराध के रूप में किया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...