एग्जीक्यूटिव पदों के लिए आवेदन आमंत्रित
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। अगर आप एनटीपीसी में नौकरी करना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक अच्छी खबर हो सकती है। दरअसल एनटीपीसी लिमिटेड द्वारा एग्जीक्यूटिव पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जिसके लिए आवेदन करने की प्रक्रिया चल रही है। इन पदों के आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 13 मई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एनटीपीसी की ऑफिशियल साइट careers.ntpc.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
बता दें एनटीपीसी के भर्ती अभियान के द्वारा 15 खाली पदों भरा जाना है। जिसमें से 5 रिक्ति पद एग्जीक्यूटिव (सोलर पीवी) के पद के लिए हैं। 1 रिक्ति एग्जीक्यूटिव (डेटा विश्लेषण) के पद के लिए हैं। वहीं, 9 रिक्तियां एग्जीक्यूटिव (एलए/आर एंड आर) पद के लिए हैं। अधिसूचना के अनुसार एग्जीक्यूटिव (सोलर पीवी) के पद के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। एग्जीक्यूटिव (डेटा विश्लेषण) के पद के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 35 वर्ष होनी चाहिए।
वहीं, एग्जीक्यूटिव (एलए/आर एंड आर) के पद के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए। आवेदन करने के लिए सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन शुल्क के रूप में 300 रुपये का भुगतान करना होगा। जबकि अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूबीडी / एक्सएसएम श्रेणी और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट प्रदान की गई है। इच्छुक उम्मीदवार एनटीपीसी की ऑफिशियल वेबसाइट careers.ntpc.co.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.