डीजल-पेट्रोल के दामों में राज्य स्तर पर बदलाव
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। दुर्ग में मंगलवार को पेट्रोल के दाम 111.64 रुपये प्रति लीटर और डीजल के रेट 103.03 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं बस्तर में आज पेट्रोल 114.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 105.66 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है। यहां के जशपुर में आज पेट्रोल के दाम 112.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 103.79 रुपये प्रति लीटर है। रायपुर की बात करें तो यहां आज पेट्रोल के रेट 111.47 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 102.86 रुपये प्रति लीटर है।
पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट एप के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।
बिहार की राजधानी पटना में मंगलवार को पेट्रोल की कीमत 116.29 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 101.12 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है। वहीं भागलपुर में आज पेट्रोल के दाम 117.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 102.39 रुपये प्रति लीटर हो गई है। दरभंगा की बात करें तो यहां पेट्रोल की कीमत 116.90 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 101.67 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। मधुबनी में आज पेट्रोल की कीमत 117.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 102.15 रुपये प्रति लीटर पर बेचा जा रहा है।
राजस्थान में भी पेट्रोल-डीजल की कीमत में मंगलवार को कोई खास बदलाव नहीं हुआ है। जयपुर में पेट्रोल की कीमत 117.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 100.56 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं अजमेर में आज पेट्रोल की कीमत 117.62 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 100.56 रुपये प्रति लीटर है। बीकानेर में आज पेट्रोल के दाम 120.11रुपये प्रति लीटर और डीजल के रेट 102.80 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। गंगानगर की बात करें तो यहां आज पेट्रोल के दाम 122.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 105.11 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल की कीमत मंगलवार को 118.14 रुपये प्रति लीटर हो गई है और डीजल के दाम 101.16 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। इंदौर में आज पेट्रोल के रेट 118.02 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 101.07 रुपये प्रति लीटर हो गई है। ग्वालियर में आज पेट्रोल के रेट 118.50 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 101.49 रुपये प्रति लीटर हो गए है।
झारखंड में मंगलवार को पेट्रोल-डीजल की नई दरें लागू होने के बाद धनबाद में पेट्रोल की कीमत 108.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल के रेट 101.92 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं रांची में आज पेट्रोल 108.71 रुपये प्रति लीटर और डीजल 102.02 रुपये प्रति लीटर पर बेचा जा रहा है।कोडरमा में आज पेट्रोल की कीमत 109.49 रुपये प्रति लीटर और डीजल के रेट 102.76 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।
उत्तर प्रदेश के आगरा में मंगलवार, 3 मई को पेट्रोल की कीमत 105.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल के रेट 96.58 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं राजधानी लखनऊ में पेट्रोल की कीमत 105.25 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 96.83 रुपये प्रति लीटर बने हुए हैं। गोरखपुर में पेट्रोल 105.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 96.97 रुपये प्रति लीटर है। वहीं गाजियाबाद में मंगलवार को पेट्रोल की कीमत 105.26 रुपये प्रति लीटर और डीजल के रेट 96.82 रुपये प्रति लीटर हैं। नोएडा में आज पेट्रोल की कीमत 105.43 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 97.00 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।
पंजाब के चंडीगढ़ की बात करें तो यहां 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 104.74 रुपये और डीजल की कीमत 90.83 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है। वहीं अमृतसर में पेट्रोल की कीमत 104.78 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 93.46 रुपये प्रति लीटर हो गया है। जालंधर में मंगलवार को पेट्रोल की कीमत 104.56 रुपये प्रति लीटर और डीजल के रेट 93.25 रुपये प्रति लीटर बने हुए हैं। लुधियाना में पेट्रोल के दाम 104.82 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 93.49 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.