पश्चिमी विक्षोभ, मौसम के मिजाज में बदलाव दिखा
नई दिल्ली। देश के कई हिस्सों में इन दिनों प्रचंड गर्मी और लू के थपेड़ों से लोगों का हाल बेहाल है। इस बीच कई इलाकों के लोगों के लिए राहत की खबर है। देश के कई हिस्सों में जारी पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम के मिजाज में बदलाव देखा जा रहा है। पश्चिमी विक्षोभ की वजह से आज भी कई जगहों पर धूलभरी हवाओं के साथ आसमान में बादलों की आवाजाही जारी रहेगी। वहीं, कहीं-कहीं बारिश होने की भी संभावना है।
मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों में अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, सिक्किम और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में भारी बारिश की आशंका जताई है।
26 अप्रैल तक असम और मेघालय में भारी बारिश, गरज, बिजली और तेज हवाएं चलने के आसार हैं। आईएमडी ने अगले पांच दिनों में बिहार, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल और ओडिशा में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ छिटपुट बारिश का अनुमान जताया है। झारखंड में दक्षिण गुजरात, महाराष्ट्र, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, ओडिशा के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.