बुधवार, 27 अप्रैल 2022

'भारतीय पोस्‍ट ऑफिस' में ग्रुप-सी पदों पर रिक्‍त‍ियां

'भारतीय पोस्‍ट ऑफिस' में ग्रुप-सी पदों पर रिक्‍त‍ियां

अकांशु उपाध्याय  

नई दिल्ली। नौकरी की तलाश कर रहे उम्‍मीदवारों के लिए अच्‍छी खबर है। भारतीय पोस्‍ट ऑफ‍िस में ग्रुप-सी पदों पर रिक्‍त‍ियां हैं।इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इच्‍छुक और योग्‍य उम्‍मीदवार आधिकार‍िक वेबसाइट indiapost.gov.in पर जाकर इससे संबंधित विस्‍तृत नोटिफिकेशन देख सकते हैं। नोटिफिकेशन के अनुसार ग्रुप-सी पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 9 मई है। वहीं, इस भर्ती अभ‍ियान के जर‍िये कुल 9 पदों पर नियुक्‍त‍ियां होंगी। ऐसे में उम्‍मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह जल्‍द से जल्‍द पदों पर आवेदन करें और आखिरी तारीख का इंतजार ना करें।

भर्ती का विवरण: मेकेनिक (मोटर वेहिकल): 5, इलेक्‍ट्र‍िकल: 2, टायरमैन: 1, ब्‍लैकस्‍मिथ: 1।

योग्‍यता: शैक्षणिक योग्‍यता: किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से 8वीं पास हो और साथ में संबंधित ट्रेड में सर्ट‍िफ‍िकेट हो। उम्‍मीदवार के पास एक साल का अनुभव भी होना चाहिए। जो उम्‍मीदवार मेकेनिक (मोटर गाडी) के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनके पास हेवी वेहिकल का ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।

उम्र सीमा: इन पदों के लिए 18 से 40 साल के उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

चयन प्रक्र‍िया: उम्‍मीदवारों का चयन कांपेटेटिव ट्रेड टेस्‍ट के आधार पर होगा।

ऐसे करें आवेदन: उम्‍मीदवारों को नोटिफिकेशन में दिये निर्देश के अनुसार आवेदन फॉर्म भरना होगा और उसे नीचे दिये गए पते पर भेजना होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...