शुक्रवार, 22 अप्रैल 2022

नौकरियां तलाश रहे युवाओं के लिए शानदार मौका

नौकरियां तलाश रहे युवाओं के लिए शानदार मौका   

अकांशु उपाध्याय           
नई दिल्ली। बैंकिंग सेक्टर समेत विभिन्न विभागों में सरकारी नौकरियां तलाश रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है। बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल रिजर्व फोर्स (CRPF), कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग और बिहार लोक सेवा आयोग जैसे विभिन्न संस्थानों द्वारा करीब 40 हजार रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती विज्ञापन जारी किए गए हैं।
योग्य उम्मीदवारों से टीचर, टेक्निकल असिस्टेंट, सहायक अभियोजन अधिकारी, इकोनॉमिस्ट, स्टैटिसियन, रिस्क मैनेजर, क्रेडिट एनालिस्ट, क्रेडिट ऑफिसर्स, टेक एनालिस्ट, आईटी ऑफिसर-डाटा सेंटर, मैनेजर, सीनियर मैनेजर और डिप्टी कमांडेंट पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं।
बैंक ऑफ इंडिया ने ऑफिसर कैटेगरी के विभिन्नपदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। जिसमें नियमित एवं कॉन्ट्रैक्ट दोनों आधार पर भर्ती की जाएगी। पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 26 अप्रैल 2022 से शुरू होगी एवं 10 मई 2022 को आवेदन की लास्ट डेट रहेगी। नोटिस के अनुसार बैंक ऑफ इंडिया में कुल 696 रिक्त पद हैं। यह भर्ती कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर होगी।
यूपीपीएससी एपीओ भर्ती 2022
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने सहायक अभियोजन अधिकारी के 44 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। सहायक अभियोजन अधिकारी भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है‌। उम्मीदवार यूपीपीएससी की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं‌।
इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन 21 मई तक कर सकते हैं। नोटिस के अनुसार परीक्षा फीस जमा करने की लास्ट डेट 17 मई 2022 है। सहायक अभियोजन अधिकारी पद के लिए शैक्षिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवारों को कम से कम एलएलबी किया होना चाहिए। यूपी में सहायक अभियोजन अधिकारी की निकली भर्ती, एलएलबी पास के लिए सरकारी नौकरी का मौका।
सीआरपीएफ डिप्टी कमांडेंट भर्ती 2022
सीआरपीएफ ने डिप्टी कमांडेंट (डीसी) के पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे CRPF की आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।
कोंकण रेलवे ने सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट सिविल और जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट सिविल के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किए हैं। नोटिस के अनुसार कोंकण रेलवे में सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट सिविल और जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट सिविल के पदों पर योग्य उम्मीदवारों का सेलेक्शन वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन 10 से 13 मई 2022 तक किया जाएगा।
बिहार लोक सेवा आयोग ने हेडमास्टर के 40506 रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन मांगा है। इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख पहले 22 अप्रैल थी। लेकिन अब आवेदन की लास्ट डेट बढ़ाकर 2 मई कर दी गई है। हेडमास्टर पद के लिए योग्य उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जनपद के टाउन हॉल में मंगलवार को सामाजिक न्याय क्रांति मोर्चा ...