मंगलवार, 12 अप्रैल 2022

स्कूल चलो अभियान, जागरूकता रैली निकाली

स्कूल चलो अभियान, जागरूकता रैली निकाली       

संदीप मिश्र               
जौनपुर। स्कूल चलो अभियान के तहत श्री कृष्ण पब्लिक इण्टर कॉलेज के प्रबंधक व डॉ. सत्यजीत प्रजापति ने छात्रों को लेकर अध्यापकों के साथ जागरूकता रैली निकाली। जिसके माध्यम से क्षेत्र के अभिभावकों को जागरूक किया गया कि वे अपने बच्चों को विद्यालय भेजें।
रैली के समापन होने के बाद विद्यालय प्रबंधक राम लखन प्रजापति ने शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सभी का शिक्षक होने के नाते सबसे पहला दायित्व यही बनता है कि जो भी बालक या बालिका पढ़ने की उम्र में आ चुके हैं, वे आपके सम्पर्क में हैं या नहीं। यह आपकी जिम्मेदारी है कि आप उनको दृष्टिगत कर विद्यालय में जाने के लिये प्रेरित करें। शिक्षा जरूरी है। सबको शिक्षा का अधिकार है। कार्यक्रम समापन के पश्चात् बच्चों में मिष्ठान का वितरण किया गया। साथ ही उनको शिक्षा के प्रति अपनी लगन और निष्ठा को बढ़ाने के लिये प्रेरित किया गया।
पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर बुधवार की शाम युवक ने किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। आनन फानन में परिजनों ने उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। क्षेत्र के पारा कमाल गांव निवासी पिंटू राजभर 22 पुत्र संतलाल बुधवार की शाम पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर घर में रखा किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत गंभीर होने पर परिजन उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...