रविवार, 24 अप्रैल 2022

अज्ञात बदमाशों ने की 'बीजद' के 2 नेताओं की हत्या

 अज्ञात बदमाशों ने की 'बीजद' के 2 नेताओं की हत्या 

इकबाल अंसारी       

भुवनेश्वर। ओडिशा के गंजम जिलें में कुछ अज्ञात बदमाशों ने कथित तौर पर सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) के दो नेताओं की हत्या कर दी है। यह घटना गंजम जिला में ओंदिगपहांडी थाना क्षेत्र के पलाझड़ी गांव में शनिवार की देर रात घटित हुयी। पुलिस ने मृतकों की पहचान एस. पात्रा तथा सुदर्शन सौर के तौर पर की है। सूत्रों ने बताया कि दोनों गंभीर हालत में अपने गांव के पास सौरपहाड़ और सिंधीगांव में रोड के किनारे पड़े मिले थे और उनके हाथ, सिर और पैर में गंभीर चोटों के निशान थे। एक ट्रैक्टर चालक ने इन्हें देखा और दिगपहांडी अस्पताल ले गया। सूत्रों के मुताबिक सौर की मौत दिगपहांडी अस्पताल में हुयी, जबकि पात्रा ने बेरहमपुर के एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।

इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मियों को क्षेत्र में तैनात किया गया है। मृतकों के परिजनों ने हत्या के पीछे राजनीतिक रंजिश का आरोप लगाते हुए दिगपहांडी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...