शुक्रवार, 15 अप्रैल 2022

'भूल भुलैया 2’ का टीजर रिलीज: मनोरंजन

‘भूल भुलैया 2’ का टीजर रिलीज: मनोरंजन

कविता गर्ग 
मुंबई। बॉलीवुड घोस्ट कार्तिक आर्यन को आप सभी जल्द ही फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ में देखने वाले हैं। हालाँकि इसी बीच फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ का टीजर रिलीज किया जा चुका है। आप देख सकते हैं फिल्म का टीजर काफी रोमांचक ढंग से पेश किया गया है।
घोस्ट इस टीजर में दिख रहा है कि अंधेरी हवेली में अचानक एक परछाई नजर आती है। जहां पहले कभी सुनी हुई आवाज फिर गूंजती है। यह आवाज औऱ किसी की नहीं बल्कि ‘मॉन्जोलिका’ की है। घोस्ट आप देख सकते हैं इस वीडियो में मॉन्जोलिका की आवाज में वही पुराना गाना सुनाई देता है ‘आमा छे तोमार।
घोस्ट वैसे इस गाने को सुनते ही एक्ट्रेस विद्या बालन की याद आ जाती है।इसी बीच हवेली के अंदर अरसों से बंद पड़े पुराने दरवाजे के पीछे से जोर जोर से खटखटाने की आवाज सुनाई देती है। अब यह देखना होगा कि क्या ये वही मॉन्जोलिका है। आप सभी को बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म ‘भूल भुलैया’ की फ्रेंचाइजी भूल भुलैया 2 में इस बार कार्तिक आर्यन तांत्रिक बाबा बन कर भूत भगाते दिखेंगे। आप देख सकते हैं इस टीजर में दिखाया जाता है कि मॉन्जोलिका के पैरों की आवाज,
छनकते घुंघरू एक बड़े संकट की आहट सुनाते हैं।
इसी बीच कार्तिक आर्यन आते हैं और बिंदास बनकर तांत्रिक के भेस में कार्तिक आर्यन झूमते हुए एंट्री मारते हैं।
इसी के साथ एक्टर राजपाल यादव भी दिखाई देते हैं।
आप सभी को बता दें कि कार्तिक आयऱ्न की फिल्म भूलभुलैया 2 आने वाले 20 मर्ई को सिनेमाघरों में आएगी। इस फिल्म का टीजर कियारा ने अपने इंस्टा अकाउंट से शेयर किया है। इसी के साथ ही कैप्शन में उन्होंने लिखा है- ‘भूतिया हवेली अब एक बार फिर से अपने दरवाजे खोलने को तैयार हैज्क्या आप तैयार हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...