सोमवार, 4 अप्रैल 2022

2 गुटों के बीच हिंसक वारदात, 4 लोगों की मौंत

2 गुटों के बीच हिंसक वारदात, 4 लोगों की मौंत 

अमित शर्मा          

गुरदासपुर। पंजाब के गुरदासपुर जिले में भैनी मोया खान पुलिस थानान्तर्गत जमीनी विवाद के कारण दो गुटों के बीच हिंसक वारदात में गोली लगने से चार लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने सोमवार को यहां बताया कि दसूहा के एक व्यक्ति निर्मल सिंह ने फुल्लडा गांव में जमीन पर कब्जा करने की मंशा से बड़ी संख्या में अपने साथियों के साथ घटना स्थल पहुंच गया। गांव के सरपंच सुखराज सिंह उर्फ सुख्खा ने इन लोगों का विरोध किया तो कब्जा करने के इरादे से आए लोगों ने उन पर गोली चली दी।

जिसमें सुखराज सहित निशान सिंह, जैमल सिंह और अमरेन्द्र सिंह(मजदूर) की गोली लगने से मौत हो गई । घायल मजदूर अमरिंदर को हरचोवाल अस्पताल लाया गया लेकिन डाक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। मजदूर सरपंच के खेतों पर काम करने गया था। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...