फतेहपुर: धूमधाम से मनाई गई अंबेडकर की जयंती
सुनील पुरी
फतेहपुर। जनपद में भारत रत्न डॉ. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस शुभ अवसर पर जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे, मुख्य विकास अधिकारी सत्यप्रकाश, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 विनय पाठक, अपर जिलाधिकारी न्यायिक धीरेंद्र प्रताप सिंह, अपर उपजिलाधिकारी सहित अनेक अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा कलेक्ट्रेट हाल में भारत रत्न डॉ. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।
इसके उपरांत जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे, पुलिस अधीक्षक, राजेश कुमार सिंह, संयुक्त रूप से अंबेडकर पार्क में स्थापित बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा में माल्यापर्ण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। जिलाधिकारी द्वारा जनपद से आये हुए दूर दराज के लोगों को जन्मदिन की बधाई दी। समिति के द्वारा बाबा साहब अंबेडकर की फोटो एवं लाइफ एण्ड मिशन नामक किताब भेट स्वरूप प्रदान किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 विनय पाठक, अपर जिलाधिकारी न्यायिक धीरेंद्र प्रताप सिंह, आई0ए0एस0/जिला पंचायत राज अधिकारी निधि बंसल ने बाबा साहब की प्रतिमा में माल्यार्पण किया।
इसके अलावा विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों द्वारा भी बाबा साहेब का जन्मदिन बड़े ही हर्ष एवं उल्लास के बीच मनाया गया। आयोजित कार्यक्रमों में वक्ताओं ने विचार व्यक्त करके बाबा साहेब के बताए मार्ग पर चलने के लिए लोगों को प्रेरित किया एवं उनके द्वारा रचे गए संविधान के बारे में भी जानकारी देते हुए समाज में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाते हुए देश के सर्वांगीण विकास का संकल्प दोहराया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.