रविवार, 24 अप्रैल 2022

सपा प्रतिनिधिमंडल से मिलने से मना किया: खां

सपा प्रतिनिधिमंडल से मिलने से मना किया: खां
बृजेश केसरवानी    
लखनऊ। यूपी की सियासत एक बार फिर से गर्म हो चुकी है। आरोपों के चलते जेल में बंद पूर्व मंत्री आजम खां से मिलने के दौर शुरू हो चुका है। कई पार्टियों के मुखिया के आजम खां से मिलने के बाद सपा ने भी अपना प्रतिनिधिमंडल तैयार कर भेजा लेकिन आजम खां ने मिलने इस मना कर दिया है। 
पूर्व मंत्री आजम खां से मिलने के लिये आज सपा का प्रतिनिधमंडल सीतापुर जेल पहुंचा तो जेल प्रशासन ने उन्हें मिलवाने से मना कर दिया। जेल प्रशासन का कहना है कि आजम खां ने सपा प्रतिनिधिमंडल से मिलने से मना कर दिया। कुछ दिनों पूर्व रालोद के मुखिया ने आजम खान के पुत्र अब्दुलला आजम व उनकी पत्नि से घर जाकर मुलाकात की थी। इसके बाद प्रसपा मुखिया शिवपाल सिंह यादव ने कारागार में पहुंचकर आजम खान से मुलाकात करने के पश्चात मीडिया से वार्ता करते हुए सपा मुखिया अखिलेश और मुलायम सिंह यादव पर तंज कसा था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...