9 अप्रैल को एमएलसी चुनाव में मतदान करेंगे सीएम
संदीप मिश्र
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, शनिवार (9 अप्रैल) को गोरखपुर-महाराजगंज स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य पद के लिए हो रहे एमएलसी चुनाव में मतदान करेंगे। सीएम शुक्रवार देर शाम गोरखपुर पहुंचेंगे। जानकारी के मुताबिक, वे कुछ निजी कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसके अलावा निर्माणाधीन प्रोजेक्ट का निरीक्षण भी करेंगे।गोरखपुर-महाराजगंज जिले के 33 बूथों पर वोटिंग होगी। गोरखपुर-महाराजगंज विधान परिषद निर्वाचन क्षेत्र से सिर्फ दो ही उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। जिसमें भारतीय जनता पार्टी से सीपी चंद चुनावी मैदान में हैं। सपा ने रजनीश यादव को अपना चेहरा बनाया है।
कुल 33 बूथों पर 54 हजार 449 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे।गोरखपुर में 21 और महाराजगंज में 12 बूथ बनाए गए हैं। सभी ब्लॉकों में एक-एक बूथ बनाए गए हैं। सीएम योगी नगर निगम भवन परिसर में वोट डालेंगे।
मतपेटियां कचहरी क्लब भवन में रखी जाएंगी और 12 अप्रैल को सुबह 8:00 बजे से काउंटिंग होगी। बता दें कि ये मतदान बैलट पेपर से हो रहा है और हर मतदाता को बैलट पेपर पर पेन के माध्यम से प्रत्याशियों के सामने वाले कॉलम में वरीयता के एक या दो नंबर लिखने होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.