रविवार, 24 अप्रैल 2022

नमक के पहाड़ पर ठुमके देख फैंस फिदा हो गए

नमक के पहाड़ पर ठुमके देख फैंस फिदा हो गए 
कविता गर्ग  
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान अपनी एक्टिंग और खूबसूरती को लेकर हमेशा चर्चाओं में रहती हैं। सारा जितनी अपनी एक्टिंग के लिए जानी-जाती है उतनी ही वो अपनी बात को बेकाबी से रखने के लिए भी पहचानी जाती हैं। हालही में एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो धमाकेदार डांस करती नजर आ रही हैं।
सारा अली खान और उनके हेयरस्टाइलिस्ट Sanky Evrus नमक के बने पहाड़ के सामने नाचते नजर आ रहे हैं। सारा ने वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर लिखा है-नमक में चमक, ठुमक ठुमक।’ इस वीडियो को अब तक साढ़े चार लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। सारा अली खान ने अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘पुकार’ के गाने ‘समंदर में नहाके’ पर जिस तरह ठुमके लगाए हैं, उन्हें देख फैंस भी फिदा हो गए हैं।
डांस करते-करते सारा की एक चप्पल भी निकल जाती है। इसे देख एक फैन ने वीडियो पर लिखा है-चप्पल उतर गई पुष्पा जी आपकी।’ एक अन्य फैन ने सारा को ‘फायर’ कहा। कुछ दिन पहले ही सारा ने सिब्लिंग्स डे पर भाई इब्राहिम अली खान के साथ एक मजेदार वीडियो शेयर किया था, जिसे भी खूब पसंद किया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...