शुक्रवार, 1 अप्रैल 2022

विद्यालय के नए सत्र की शुरुआत, सुंदरकांड का पाठ

विद्यालय के नए सत्र की शुरुआत, सुंदरकांड का पाठ     

बृजेश केसरवानी        
प्रयागराज। रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज राजापुर, प्रयागराज में चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रमी संवत 2079 भारतीय नव वर्ष की पूर्व संध्या एवं विद्यालय के नए सत्र के प्रारंभ होने के अवसर पर सामूहिक संगीतमय सुंदरकांड का सस्वर पाठ किया गया। पाठ के प्रारंभ में विद्यालय के प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडे ने विधिवत पूजन अर्चन किया तथा पूरे सत्र विद्यालय एवं पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं तथा अध्यापक- अध्यापिकाओ के प्रगति की कामना करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की। 
उसके तत्पश्चात विद्यालय के संगीताचार्य मनोज गुप्ता एवं समस्त अध्यापक तथा अध्यापिकाओ एवं छात्र छात्राओं ने मिलकर के संगीतमय सुंदरकांड का पाठ किया। सुंदरकांड की समाप्ति के पश्चात संगीताचार्य मनोज गुप्ता ने कई भजन भी प्रस्तुत किए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडे ने भारतीय नववर्ष के बारे में छात्र-छात्राओं एवं आए हुए अभिभावकों को इसकी विधिवत जानकारी देते हुए सब से आह्वान किया कि आप सभी भारतीय नववर्ष का स्वागत करें और आसपास में रहने वाले सभी परिवारों को प्रेरित भी करें, कि भारतीय नववर्ष का धूमधाम से स्वागत करें। पाठ का समापन आरती एवं सभी को प्रसाद देकर के किया गया। सुंदरकांड के पाठ का संयोजन आचार्य सत्यप्रकाश पांडे ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त अध्यापक एवं अध्यापिकाए उपस्थित रहे‌।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...