'कौन बनेगा करोड़पति' के नए सीजन को होस्ट करेंगे
कविता गर्ग
मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन एक बार फिर से आपके घरों में दस्तक देने आ रहे हैं। दरअसल, अमिताभ बच्चन टीवी के सबसे बड़े क्वीज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के नए सीजन को होस्ट करते हुए नजर आएंगे। केबीसी 14 के लिए रजिस्ट्रेशन की डेट भी अनाउंस कर दी गई है। शो के एक प्रोमो में बताया गया है कि शो के रजिस्ट्रेशन 9 अप्रैल से रात 9 बजे शुरू हो रहे हैं।
आप भी अगर करोड़पति बनने का सपना देख रहे हैं, तो इस सपने को सच करने का अब वक्त आ गया है। कौन बनेगा करोड़पति 14 शो में शामिल होने के लिए आप 9 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ अमिताभ बच्चन द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देना होगा। बिग बी रात 9 बजे सवाल पूछेंगे, जिसका जवाब आप अगले दिन रात 9 बजे तक दे सकेंगे। जिन लोगों के ज्यादातर सवालों के जवाब सही होंगे, उन्हें अगले राउंड में शामिल होने का मौका मिलेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.