मंगलवार, 5 अप्रैल 2022

आप ने जीएमसी के 40 वार्डों में उम्मीदवार खड़े कियें

आप ने जीएमसी के 40 वार्डों में उम्मीदवार खड़े कियें  

इकबाल अंसारी          
गुवाहाटी। आम आदमी पार्टी (आप) ने गुवाहाटी नगर निगम (जीएमसी) के 22 अप्रैल को होने वाले चुनाव के लिए 40 उम्मीदवारों को उतारा है। ‘आप’ के असम राज्य संयोजक भाबेन चौधरी ने मंगलवार को बताया कि पार्टी ने जीएमसी के कुल 60 वार्डों में से 40 वार्डों में अपने उम्मीदवार खड़े कियें हैं और वह अधिकांश सीटें जीतकर बोर्ड बनाएगी।
उल्लेखनीय है कि ‘आप’ ने पिछले महीने के निकाय चुनावों में लखीमपुर और तिनसुकिया जिलों में दो नगरपालिका वार्ड में जीत दर्ज की थी। पार्टी जीएमसी चुनावों में खुद को दो राष्ट्रीय दलों, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के विकल्प के रूप में पेश करने की कोशिश कर रही है। जीएमसी चुनाव के लिए कुल 208 उम्मीदवार मैदान में हैं। कुल 7, 97,807 मतदाता हैं, जिनमें 4, 00,654 महिलाएं और 26 थर्ड जेंडर शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...