रायबरेली: 'भाजयुमो' के ब्लॉक कार्यालय का उद्घाटन
संदीप मिश्र
रायबरेली। भारतीय जनता पार्टी के 42वें स्थापना दिवस के अवसर पर कस्बे के शिवगढ़ रोड पर भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के ब्लॉक कार्यालय का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन में युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष निखिल पांडेय एवं हरचंदपुर ब्लॉक प्रमुख पियूष प्रताप सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
आपको बता दें कि, बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए निखिल पांडेय ने कहा कि, चुनावों के दौरान उत्तर प्रदेश की जनता ने फिर एक बार भाजपा पर अपना विश्वास जताया है। मोदी एवं योगी के नेतृत्व को जनता ने भरपूर योगदान दिया है। इसलिए अब पार्टी के युवाओं की विशेष जिम्मेदारी बनती है कि, वह जनमानस की आकांक्षाओं पर खरे उतरे और भविष्य के लिए एक मजबूत नीव तैयार करें।ब्लाक प्रमुख पियूष प्रताप सिंह ने कहा कि, मौजूदा समय में जहां कई देश भुखमरी की कगार पर है। लोग एक एक 1 किलो चावल के लिए तरस रहे हैं। वही भारत एक ऐसा देश है, जो अपने यहां के निवासियों के लिए मुफ्त में अनाज दे रहा है। हमारे प्रधानमंत्री मोदी का यह प्रयास है कि, विकास की रोशनी गांव के उस व्यक्ति तक पहुंचे, जो आखिरी पायदान पर बैठा हुआ है। उनका सपना तभी पूरा होगा, जब युवा आम जनमानस के बीच में जाएगा, और सरकार की उपलब्धियों से उन्हें अवगत कराने के साथ-साथ उनकी समस्याओं का निराकरण कराएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.