पीएम को कन्वींस नहीं कर सके, वह काहे के मंत्री
नरेश राघानी
बीकानेर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को रविवार को फिर आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वह एक परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित नहीं करवा सकते और प्रधानमंत्री को कन्वींस नहीं कर सके, वह काहे के मंत्री है। गहलोत ने बीकानेर दौरे के दौरान यह बात कही।
उन्होंने कहा कि राजस्थान ने 25 सांसद जीताकर दिए हैं, राजस्थान का हमारा जलसंसाधन मंत्री बना है। कम से कम एक परियोजना को तो राष्ट्रीय परियोजना घोषित करवाएं। इतनी ही उसकी औकात नहीं है। वह काहे का मंत्री है, जो प्रधानमंत्री को कन्वींस नहीं कर सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का बोला हुआ शब्द एक बार उसे अलग कर दो, तब भी इतनी हैसियत होनी चाहिए कि प्रधानमंत्री से कहकर एक राष्ट्रीय परियोजना घोषित कराए कि मेरे राजस्थान का मामला है प्रधानमंत्रीजी, इसको तो करना पड़ेगा।
चालीस साल का इतिहास उठाकर देख लीजिए, मैं खुद सांसद रहा हूं, आज राजस्थान का नक्शा बदल गया, हमने काम करवाए। इनसे पूछिए पांच साल में राजस्थान के लिए किया क्या किया। इससे पहले गहलोत ने शनिवार को भी कहा था कि प्रधानमंत्री ने पता नहीं क्या देखकर इनका चयन किया है और पानी जैसा विभाग इन्हें दिया है। सबसे महत्वपूर्ण विभाग कोई मेरी दृष्टि में राजस्थान के लिए होता है तो वह पानी का होता है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में सदियों से अकाल एवं सूखे पड़ते रहते हैं और शेखावत तो यह बचपन से ही जानते हैं, फिर भी राजस्थान के लिए पैरवी नहीं कर रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.