'स्मार्ट फोन वितरण' कार्यक्रम का शुभारंभ किया
विजय कुमार
कौशाम्बी। मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय द्वारा महामाया राजकीय महाविद्यालय, ओसा में आयोजित स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम का द्वीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया तथा स्मार्ट फोन वितरण योजना के प्रथम चरण में सोमवार को महाविद्यालय के स्नातक अन्तिम वर्ष के 48 छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किया गया। अपर जिलाधिकारी ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा युवा तकनीकी सशक्तिकरण हेतु टैबलेट/स्मार्ट फोन छात्र-छात्राओं को दिये जाने का सराहनीय निर्णय लिया गया है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि आप लोग अपने अध्ययन में इसका सदुपयोग कर लाभ उठायें इस अवसर पर प्राचार्य ने भी छात्र-छात्राओं को सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन स्मार्ट फोन नोडल अधिकारी डॉ. अजय कुमार द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डॉ. अरविन्द कुमार, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. नीलम वाजपेयी, डॉ. भावना केसरवानी, डॉ. रीता दयाल, डॉ. पवन कुमार, डॉ. रमेश कुमार, डॉ. संतोष कुमार एंव डॉ. शैलेश कुमार आदि उपस्थित रहें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.