देश की पहली रैपिड रेल के ट्रायल की तैयारी शुरू हुई
अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। दिल्ली से मेरठ से बीच चलने वाली देश की पहली रैपिड रेल के ट्रायल की तैयारी शुरू हो चुकी है। अगले माह गुजरात से रैपिड रेल के कोच गाजियाबाद पहुंच जाएंगे। इन कोचों की गाजियाबाद के दुहाई डिपो में असेंबलिंग की जाएगी। जिसमें करीब एक माह का समय लगेगा। इसके बाद ट्रायल के लिए ट्रैक में उतारा जाएगा। इस तरह संभावना है कि जून के आखिरी सप्ताह में रैपिड रेल का ट्रायल शुरू हो जाएगा।
एनसीआरटीसी के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पुनीत वत्स ने बताया कि रैपिड रेल के मोटर और ट्रेलर कोच का निर्माण गुजरात में किया जा रहा है। दिल्ली से मेरठ के बीच 30 रैपिड ट्रेन का संचालन किया जाएगा। मई के दूसरे सप्ताह में गुजरात से मोटर कोच और ट्रेलर कोच दुहाई डिपो में लाए जाएंगे, यहां असेंबलिंग कर रैपिड ट्रेन तैयार की जाएगी। एक ट्रेन में चार मोटर और दो ट्रेलर कोच होंगे। इस तरह छह कोच की इस ट्रेन में एक कोच महिलाओं के लिए और एक कोच प्रीमियम क्लास के लिए होगा। चार स्टैंडर्ड कोच यानी सामान्य कोच होंगे।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार असेंबलिंग का कार्य पूरा होने के बाद सुरक्षा मानकों और सिग्नल की जांच की जाएगी। इसके बाद ट्रायल के लिए रैपिड रेल को वायडक्ट यानी ट्रैक पर लाया जाएगा, और निर्धारित स्पीड पर रेल चलाकर जांच की जाएगी। पूरा होने के बाद रैपिड ट्रेन के संचालन को हरी झंडी दी जाएगी। मार्च 2023 में साहिबाबाद से दुहाई के बीच और मार्च 2025 में दिल्ली से मेरठ के बीच रैपिड ट्रेन का संचालन किया जाएगा। पुनीत वत्स ने बताया कि प्राथमिक खंड में सिविल का कार्य लगभग पूरा होने वाला है। आखिरी स्पैन मंगलवार को स्थापित कर दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.