गुरुवार, 21 अप्रैल 2022

प्रयागराज: वृहद अप्रेंटिस मेले का उद्घाटन किया

प्रयागराज: वृहद अप्रेंटिस मेले का उद्घाटन किया     

बृजेश केसरवानी                 
प्रयागराज। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नैनी में गुरूवार को व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग उत्तर प्रदेश एवं भारत सरकार द्वारा आयोजित वृहद अप्रेंटिस मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि सुरेश कुमार त्रिपाठी विधायक शिक्षक द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पीयूष रंजन निषाद विधायक करछना द्वारा किया गया। अप्रेंटिसशिप मेले में 2000 युवकों के सापेक्ष 800 बच्चों का चयन किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने सरकार द्वारा अप्रेंटिसशिप मेले के आयोजन क्यों रखा गया है। लेकिन, प्रकाश डाला और आये हुए अधिष्ठनों के प्रतिनिधियों को मेले के सफल आयोजन में भाग लेने के लिए धन्यवाद प्रदान किया। मुख्य अतिथि सुरेश कुमार त्रिपाठी ने अप्रेंटिसशिप मेला में अधिक से अधिक बच्चों के आने पर खुशी जताई और बताया कि आईटीआई प्रशिक्षण के बाद सरकार बच्चों को नियोजित करने का एक रास्ता खोला है और आप सभी बच्चे कंपनियों में कार्य कर एक कुशल कारीगर बनकर भारत में आत्मनिर्भर होकर देश का गौरव बढ़ाएंगे। 
दीप प्रज्वलन के समय मुख्य विकास अधिकारी शिपू गिरि, गौतम गिरी सहायक श्रम आयुक्त निदेशक, अमित कुमार द्विवेदी सहायक निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ, अजय कुमार चैरसिया जिला उपायुक्त उद्योग एवं प्रोत्साहन विभाग प्रयागराज , रत्नाकर अस्थाना क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी प्रयागराज, एलबीएस यादव संयुक्त निदेशक भारत सरकार, दीपू जयसवाल भारत पार्षद नगर निगम, संयुक्त निदेशक मुकेश कुमार यादव , नोडल प्रधानाचार्य एसके श्रीवास्तव, उप प्रधानाचार्य एसके गुप्ता, पीसी सिंह व अमृतलाल साहू मीडिया प्रभारी, विनोद कुमार कुशवाहा सुरक्षा प्रभारी, सुरेश कुमार प्रधानाचार्य आईटीआई कटरा, मिश्रीलाल, रामबाबू कार्य देशक आईटीआई आदि उपस्थित थे। पूरे जनपद के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के समस्त कर्मचारियों ने मेले को सुचारू रूप से संपन्न कराने में सहयोग प्रदान किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...