भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में बैठक, अपील की
संदीप मिश्र
महाराजगंज। विधानसभा परिषद चुनाव के लिए हो रहे चुनाव में भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह के समर्थन में नगर पंचायत में सभी सभासदों का समर्थन जुटाने के लिए पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं वरिष्ठ भाजपा नेता तथा महराजगंज की चेयरमैन सरला साहू के पति और प्रतिनिधि प्रभात साहू ने एक बैठक की। सभी सभासदों से पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
आपको बता दें कि, अपने प्रतिष्ठान पर आयोजित बैठक में भाजपा अवध क्षेत्र के मंत्री दिलीप यादव एवं पार्टी के जिला प्रवक्ता की मौजूदगी में श्री साहू ने कहा कि, प्रदेश की योगी सरकार को विधान परिषद में और सशक्त बनाने के लिए भाजपा प्रत्याशी का भारी मतों से जितना आवश्यक है। इसके लिए सभी सभासदों को अपना अपना मत पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में दिया जाना आवश्यक है। उन्होंने मौजूद सभी सभासदों से संकल्प लिया कि, वह पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में ही मतदान करेंगे तथा अन्य मतदाताओं को भी प्रेरित करेंगे।
इस मौके पर सभासद गण श्याम लाल साहू, सतीश कुशमेश रवितोष त्रिपाठी, विजय धीमान, सूर्य प्रकाश वर्मा समेत सभी सभासद मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.