बुधवार, 6 अप्रैल 2022

पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने मनाया 'स्थापना दिवस'

पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने मनाया 'स्थापना दिवस'  

संदीप मिश्र             

कुशीनगर। बुधवार को भाजपा का स्थापना दिवस धूमधाम से पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने मनाया। इस अवसर पर कुशीनगर विधानसभा के पार्टी कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।साथ ही एलईडी लगाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन को सुना गया। इस अवसर पर भाजपा नेताओं ने अपने-अपने घरों पर पार्टी का झंडा भी लगाया। 42 वें स्थापना दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल माध्यमों से कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। कुशीनगर विधानसभा के सभी मंडलों में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बूथ स्तर तक एलईडी लगाकर संबोधन को सुना। अपने घरों पर झंडे लगाए। 

पार्टी कार्यालय में भी सभी कार्यकर्ताओं ने भाजपा का ध्वज फहराया। इसके पश्चात बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाकर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कुशीनगर विधानसभा 333 के पार्टी कार्यालय में भारत माता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिल प्रताप राव ने किया। लाइव प्रसारण के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं के कारण ही भाजपा आज दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बन सकी है। साथ ही डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान की शक्ति का भी उल्लेख किया गया। प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद पार्टी नेताओं ने कार्यकर्ताओं को भाजपा के 42 वर्ष पूरे होने पर बधाई दी‌।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

महाकुंभ: गाइडलाइन व हेल्पलाइन नंबर जारी किए

महाकुंभ: गाइडलाइन व हेल्पलाइन नंबर जारी किए  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ में श्रद्धालु कल्पवास के लिए जाते हैं। उनके लिए जिला आपदा प्...