गाजियाबाद एसएसपी का चार्ज, डीआईजी को सौंपा
अश्वनी उपाध्याय
गाज़ियाबाद। जिलें में बढ़ते अपराधों की स्थायी समस्या का अस्थाई समाधान करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद एसएसपी का चार्ज डीआईजी एलआर कुमार को सौंप दिया हैं। एल आर कुमार फिलहाल डीआईजी सतर्कता (लखनऊ) के पद पर भी कार्यरत हैं। पुलिस महानिरीक्षक, कानून एवं व्यवस्था संजीव गुप्ता ने आदेश जारी करते हुए एल आर कुमार को तत्काल पदभार संभालने का निर्देश दिया है।
डीआईजी सतर्कता लख़नऊ एल आर कुमार को अस्थायी रूप से गाजियाबाद जिले की कानून व्यवस्था और अपराध नियंत्रण के लिए नियुक्त किया गया है। गाजियाबाद में अपराधों पर लगाम लगाने के लिए जिम्मेदारी दी गई है। हालांकि अभी एलआर कुमार की तैनाती अस्थाई तौर पर हुई है। वहीं, दूसरी ओर आईजी प्रवीण कुमार ने गाजियाबाद का दौरा करेंगे, वे विभिन्न थानों पर निरीक्षण करेंगे। योगी सरकार के इस तरह के कदम से सरकार की मंशा साफ हो जाती है कि वो काम में लापरवाही और भ्रष्टाचार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.