सीएम ठाकुर की घोषणा से पीएम मोदी नाराज हुए
श्रीराम मौर्य
शिमला। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश में बिजली और पानी मुफ्त देने की घोषणा की है। इस ऐलान से जनता तो खुश है। लेकिन इस फैसले से दिल्ली दरबार में नाराजगी है। दरअसल, सीएम ठाकुर ने ग्रामीण क्षेत्रों में मुफ्त पानी और पूरे प्रदेश में 125 यूनिट बिजली मुफ्त देने का ऐलान किया है। साथ हीं एचआरटीसी की बसों में महिलाओं को किराए में 50 फीसदी की छूट देने का भी ऐलान किया है। लेकिन इस घोषणा की वजह से अब उन्होंने पीएम की नाराजगी मोल ले ली है। हाल ही में पीएम ने जयराम के काम की प्रशंसा की थी, लेकिन इस ऐलान से अब मोदी नाराज बताए जा रहे हैं। आलाकमान की अनुमति या उनसे विचार-विमर्श किए बिना मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने खुद ही फैसला ले लिया। अब इस फैसले को लेकर भाजपा शासित अन्य राज्यों पर भी मुफ्त सेवाएं देने का दबाव बन रहा है। बताया जा रहा है कि इस मसले पर प्रधानमंत्री मोदी ने बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी बात कर नाराजगी जाहिर की है।
चर्चाओं के बाजार में ये भी बात चल रही है कि प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा जिस तरह से आम आदमी पार्टी को ही टार्गेट में लेकर चल रही है, उससे अमित शाह भी नाराज हैं। भाजपा के नेता लगातार आप नेताओं को टार्गेट कर रहे हैं। शीर्ष नेताओं का मानना है कि ऐसा करके बीजेपी के नेता AAP को अपना मुख्य विरोधी मानकर उसे कुछ ज्यादा ही तवज्जो दे रहे हैं। जबकि प्रदेश की सियासत में उनकी एंट्री कुछ दिन पहले ही हुई है।
बता दें कि वर्तमान में 18 राज्यों में बीजेपी की सरकार है। अब हिमाचल में मुफ्त सेवाएं देने के बाद अन्य प्रदेशों पर भी इसका दबाव पड़ने लगा है। अन्य राज्यों को छोड़ भी दें तो गुजरात में साल के अंत में चुनाव होने हैं, यहां पर ऐसी किसी सेवाओं को लागू करने का दबाव बन सकता है। ये दबाव कहीं गुजरात में बीजेपी के परेशानी का सबब ना बन जाए।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश में 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली, हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (HRTC) की बसों में महिलाओं को किराए में 50% छूट और ग्रामीण क्षेत्रों में पानी के बिल माफ करने की घोषणा की है। जबकि मुफ्त सेवाओं को लेकर भाजपा नेता अक्सर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते रहते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.