मंगलवार, 12 अप्रैल 2022

यूपी की तरफ से 2 स्वर्ण व 7 कांस्य पदक हासिल

यूपी की तरफ से 2 स्वर्ण व 7 कांस्य पदक हासिल   

राणा ओबरॉय            
चंडीगढ़/जौनपुर। महावीर कम्युनिटी सेन्टर इनडोर स्टेडियम फरीदाबाद, हरियाणा में आयोजित ओपेन नेशनल ताइक्वाण्डो चैम्पियनशिप में जौनपुर ताइक्वाण्डो एसोसिएशन की टीम ने शानदान प्रदर्शन करते हुए यूपी की तरफ से 2 स्वर्ण व 7 कांस्य पदक हासिल किए। 
फर्स्ट नेशनल ताइक्वाण्डो प्रतियोगिता में जनपद के 13 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी व प्रशिक्षक संजीव कुमार ने बताया कि यूनियर 46-51 भारवर्ग में निशांत गुप्ता व 60-65 भारवर्ग में समृद्धि साहू ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...