कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के पुतले का दहन किया
पंकज कपूर
गदरपुर। विधानसभा चुनाव के पश्चात बेतहाशा बढ़ रही महंगाई के विरोध में कांग्रेस नगर अध्यक्ष सिद्धार्थ भुसरी, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष नासिर हुसैन की। अध्यक्षता एवं कांग्रेस प्रत्याशी रहे प्रेमानंद महाजन के नेतृत्व में महंगाई के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के पुतले का दहन किया।
इस दौरान कांग्रेस नगर अध्यक्ष सिद्धार्थ भुसरी व कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष नासिर हुसैन ने कहा प्रदेश की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को एक मौका ओर दिया कि भाजपा सरकार महंगाई पर अंकुश लगाते हुए आम जनमानस को राहत देने का काम करेगी परंतु प्रदेश एवं केंद्र की सरकार लगातार बेतहाशा महंगाई बढ़ती चली जा रही है जिसको लेकर आम जनमानस का बुरा हाल है।
आज प्रदेश की जनता रोजगार के बिना अपने घर की एक वक्त की रोटी के लिए भी संघर्ष करता नजर आ रहा है, परंतु बेतहाशा महंगाई के चलते आम जन मजबूर हो चुका है।
कांग्रेस प्रत्याशी रहेे प्रेमानंद महाजन ने भी केंद्र की मोदी सरकार को कोसते हुए कहा कि रविवार को रसोई गैस, पेट्रोल, डीजल सहित खाद्य पदार्थ भी इतने महंगे कर दिए हैं कि दिनचर्या से दो वक्त की रोटी कमाने वाला व्यक्ति आज अपने बच्चों को पौष्टिक भोजन ना देने पर मजबूर है।
खाद्य तेलों के दाम की बात की जाए या ईंधन की तो गैस सिलेंडर भी हजार के पार हो चुका है जिस पर ना ही प्रदेश सरकार की नजर है और ना ही केंद्र सरकार की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.